ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम उड़नदस्ते, खनन व आरटीए टीम ने पकड़े 18 ओवरलोड वाहन, 12 लाख ठोका जुर्माना

नारनौल में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते, खनन व आरटीए विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम ने 18 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। जिन पर आरटीए विभाग ने कार्रवाई करते हुए 12 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना...
Advertisement

नारनौल में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते, खनन व आरटीए विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम ने 18 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। जिन पर आरटीए विभाग ने कार्रवाई करते हुए 12 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं खनन विभाग ने छह डंपरों को सीज भी किया है।

जिला में बगैर ई रवाना पर्ची व ओवरलोड वाहन चलने की खबर मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, खनन व आरटीए विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नांगल चौधरी में टोल प्लाजा के पास ओवरलोड वाहनों और बिना ई रवाना पर्ची के वाहनों पर छापेमारी की इस छापेमारी में मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की तरफ से निरीक्षक सत्येंद्र कुमार एवं राजेश कुमार व उनकी टीम खनन विभाग की तरफ से तन्नू जोशी निरीक्षक व उनकी टीम आरटीओ विभाग की तरफ से टीआई बलवीर थे।

Advertisement

टीम को देखकर ओवरलोड वाहन के चालकों ने होटल ढाबों पर वाहन को लगाना शुरू कर दिया। इनमें से कुछ डंपर ड्राइवर डंपरों से रोडियों को उतारकर भाग भी गए। जिससे सडक़ पर भी रोडियां गिर गई। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। छापेमारी के दौरान कुल 18 ओवरलोड वाहन चालकों और लोड वाहन पकड़े जिन पर 12 लाख 45 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।

Advertisement