सीएम उड़नदस्ते ने भरवाये घेवर के सैम्पल, 12 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की बल्लभगढ़ अनाज मंडी की दुकान नं 23 के प्रथम तल पर बिना किसी वैध अनुमति के घेवर बनाया जा रहा है। वहां काफी अनियमितता बरती जा रही है।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता फरीदाबाद द्वारा डा. पुनीत शर्मा व स्थानीय पुलिस के साथ अनाज मंडी बल्लभगढ़ में दुकान नं. 23 के प्रथम तल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर यहां दुकान का नाम व बोर्ड आदि लगा हुआ नहीं मिला। निरीक्षण के दौरान घेवर व मीठी मट्ठी बनाई जाती मिली। पूछताछ पर पाया कि यह मिठाई की दुकान विजय कुमार निवासी चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ की है। विजय कुमार से वैध लाइसेंस पेश करने बारे कहा लेकिन वह मौके पर कोई लाइसेंस पेश नही कर सका। निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर करीब 200 किलोग्राम घेवर बनाया जाता मिला व करीब 60 किलोग्राम मावा रखा मिला जिसे घेवर के ऊपर लगाकर स्थानीय मार्केट में बेचा जा रहा था।
डॉ. पुनीत कुमार द्वारा बनाये जा रहे घेवर व मावे के एक-एक सैम्पल लिए गए, जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर घेवर बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा था। इनमें कुल 12 गैस सिलेंडर रखे मिले, जिनमे 7 खाली व 5 भरे हुए मिले। इस सम्बंध में नरेंद्र कुमार निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद को मौके पर बुलाया जिनके द्वारा सभी 12 गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया। सभी गैस सिलेंडरों को गैस एजेंसी में जमा कराया जायेगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि गांव दयालपुर में एक दुकान पर घेवर बनाया जा रहा है जहां पर काफी अनियमितता बरती जा रही है। निरीक्षण पर दुकान संचालक संजीव कुमार मिले। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले माह ही दुकान खोली है व लाइसेंस अप्लाई किया हुआ है।