मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिला फरीदाबाद के लघु सचिवालय के ग्राउंड तल पर विकलांग पेंशन व बुढ़ापा पेंशन बनाने के लिए आवेदन किये जाते हैं, लेकिन वहां पर कार्य को समय पर पूरा न करके पेंडिंग रखा जाता है जिस कारण आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते है। इस संबंध में यदि औचक निरीक्षण किया जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है।
इस सूचना के सबंध में कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते द्वारा लघु सचिवालय के उक्त कमरेका औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर नीरज कुमार जिला प्रबंधक सीआरआईडी शाखा फरीदाबाद हाजिर मिले। जिनसे इस शाखा में किये जा रहे कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि हैल्प डेस्क शाखा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जाते हैं। हैल्प डेस्क शाखा में काफी संख्या में पुरुष व महिलाए विभिन्न योजनाओं के तहत सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने के लिए लाइन में खड़े पाये गये। जिन्होंने विकलांग, बुढ़ापा पेंशन, पीपीआईडी व जन्म तिथि में बदलाव संबधित कार्य कराने के लिए आवेदन करना था। निरीक्षण के दौरान नीरज से वर्ष 2025 में विभिन्न योजनाओं के तहत किये गये आवेदन व अब तक पेंडिंग आवेदनों के बारे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि जन्म तिथि में बदलाव कराने संबधित अब तक कुल 9183 आवेदन प्राप्त हुए और 2752 आवेदन लंबित पाये गये। निरीक्षण के समय पाई गई अनियमितताओं बारे अलग से रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।