ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बुक डिपो पर सीएम फ्लाइंग का छापा, एनसीईआरटी की नकली किताबें मिली

रोहतक, 21 मई (निस) सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर शहर में एक बुक डिपो पर छापेमारी की और काफी संख्या में एनसीईआरटी की नकली किताबें जब्त की। पुलिस ने इस संबंध में बुक डिपो संचालक के...
Advertisement

रोहतक, 21 मई (निस)

सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर शहर में एक बुक डिपो पर छापेमारी की और काफी संख्या में एनसीईआरटी की नकली किताबें जब्त की। पुलिस ने इस संबंध में बुक डिपो संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद व सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि नेकीराम कॉलेज के सामने संसार बुक डिपो पर एनसीआरटी की नकली किताबें बेची जा रही हैं और बुक डिपो पर काफी पुस्तकों का भंडारण भी किया गया है। सूचना के आधार पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और तुरंत बुक डिपो पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने दुकान में रखी किताबों की जांच की गई तो पाया कि एनसीईआरटी की किताबंे नकली हैं। टीम ने सभी किताबें अपने कब्जे में ले ली और इस संबंध में दुकान मालिक कृष्ण निवासी पाकस्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement