Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीएम फ्लाइंग का छापा, भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व अग्रसेन चौकी की पुलिस टीम ने मिलकर तीन दुकानदारों को छापा मारकर चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ा है। अग्रसेन चौकी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक अमन ने बताया कि उन्हें सीएम फ्लाइंग ने सूचना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीएम फ्लाइंग टीम बल्लभगढ़ में चाइनीज मांझा जब्त करते हुए। -निस
Advertisement

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व अग्रसेन चौकी की पुलिस टीम ने मिलकर तीन दुकानदारों को छापा मारकर चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में पकड़ा है। अग्रसेन चौकी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक अमन ने बताया कि उन्हें सीएम फ्लाइंग ने सूचना दी की गुप्ता होटल चौक के नजदीक भीमसेन कॉलोनी के रहने वाले नितिन वधवा, पंजाबी मोहल्ला के रहने वाले समीर और मनोज दुआ अपनी दुकान पर चाइनीज मांझा बेचते हैं। इन दुकानदारों के यहां छापा मारकर चाइनीज मांझा पकड़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री उडऩ दस्ता और थाना शहर पुलिस ने मिलकर सोमवार की रात को छापा मारा। नितिन वधवा की दुकान से सात चाइनीस मांझा, समीर की दुकान से आठ चाइनीज मांझा, मनोज दुआ की दुकान से पांच चाइनीज मांझा बरामद किए। तीनों दुकानों पर कुछ और भी मांझा बरामद हुआ है। जिन पर किसी तरह का ट्रेडमार्क नहीं है। पुलिस मांझा को सील करके अपने साथ ले गई। महाराजा अग्रसेन चौकी में तीनों दुकानदारों के खिलाफ उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना करने तथा आम लोगों की जिंदगी को खतरा में डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Advertisement
Advertisement
×