सीएम फ्लाइंग ने तिगांव क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्टरी पर मारा छापा
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्टरी पर छापा मारा। यह फैक्टरी जिला फरीदाबाद थाना क्षेत्र तिगांव के गांव अलीपुर के खेतों में चलाई जा रही थी, जहां पोटाश व अवैध रूप से पटाखे बनाने की अन्य सामग्री रखी हुई थी। टीम ने अग्निशमन, प्रदूषण, बिजली विभाग व स्थानीय पुलिस के साथ उक्त अवैध पटाखा फैक्टरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मालूम हुआ कि इस अवैध पटाखा फैक्टरी का मालिक रोहित कुमार निवासी रोहिणी दिल्ली है।
सीएम फ्लाइंग को पटाखा फैक्टरी में भारी मात्रा में निर्मित पटाखे व पटाखों के निर्माण में उपयोग होने वाले विस्फोटक पदार्थ, एल्यूमीनियम पाउडर आदि का भंडारण किया हुआ मिला। स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी रोहित कुमार के विरुद्ध केस दर्ज करवाया गया है। यहां पर बिजली चोरी का भी मामला पाया गया, जिसके सम्बन्ध में बिजली विभाग द्वारा अलग से कार्रवाई की गई। इसके अलावा फैक्टरी मालिक पर प्रदूषण विभाग द्वारा भी अलग से कार्रवाई की
गई है।