मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोला व लेमन सोडा फैक्टरी प्लांट पर सीएम फ्लाइंग की रेड

बिना परमिशन चल रहा था पैकिंग का धंधा
रेवाड़ी की बारा हजारी मार्किट में लेमन सोडा बनाने वाली फैक्टरी पर रेड के दौरान सैंपल भरते हुए अधिकारी।-हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 15 मई (हप्र)

नगर की बारा हजारी में एक निजी भवन में चल रहे लेमन सोडा व कोला बनाने वाली फैक्टरी के प्लांट पर गुरुवार को सीएम फ्लार्इंंग की टीम ने रेड की। टीम के साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, दमकल व बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी थे। टीम ने पाया कि बिना परमिशन कोला व लेमन सोडा तैयार कर बिक्री के लिए शहर में भेजा जाता था। टीम ने सैंपल लेकर जांच हेतु लैब में भेजा है। जानकारी के अनुसार बारा हजारी में यादराम अपने घर के परिसर में लेमन सोडा व कोला बनाने का काम कई वर्षों से कर रहे थे। तैयार माल यही पैक होता था और फिर बिक्री के लिए शहर में भेजा जाता था। सीएम उडऩदस्ता ने छापेमारी के दौरान पाया कि यह कारोबार कमर्शियल की बजाये निजी भवन में चल रहा था। दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. राजेश वर्मा ने कहा कि लिये गए सैंपल जांच हेतु लैब में भेजे गए हैं। उसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था।

Advertisement

Advertisement