मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जमालगढ़ क्रशर जोन में सीएम फ्लाइंग का छापा

जिले में स्थित जमालगढ़ क्रशर जोन में सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने दो स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। इस दौरान प्रदूषण नियमों की अवहेलना और खनन सामग्री स्टॉक का ऑनलाइन दर्ज रिकार्ड और मौके पर मिली खनन साम्रगी में...
Advertisement
जिले में स्थित जमालगढ़ क्रशर जोन में सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने दो स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। इस दौरान प्रदूषण नियमों की अवहेलना और खनन सामग्री स्टॉक का ऑनलाइन दर्ज रिकार्ड और मौके पर मिली खनन साम्रगी में अंतर पाया गया। दोनों प्लांट संचालकों को सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल खनन और प्रदूषण विभाग की ओर से नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।टीम ने पहले भूनि स्टोन क्रशर जखोपुर पहुंचकर ताला तोड़ा। वहां मौजूद मुनीम के सामने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी नीरज यादव ने प्रदूषण नियमों का उल्लंघन पाया। दूसरी तरफ खनन रक्षक प्रवीण कुमार ने ऑनलाइन पोर्टल खोला और स्टॉक चेक किया। यह पोर्टल पर 2635.7 मीट्रिक टन था, लेकिन मौके पर ढेर लगाकर रखे पत्थरों का माप हुआ तो 3040 मीट्रिक टन निकला। यानी 404.3 मीट्रिक टन पत्थर बिना किसी रॉयल्टी के खुले आम पड़े थे। दूसरी कारवाई में टीम ने श्री गणेश स्टोन क्रशर पहुंची। जहां दोनों मालिक मौके पर मौजूद थे। यहां भी प्रदूषण नियमों की अवहेलना मिली। खनन स्टॉक ऑनलाइन रिकॉर्ड में 1852 मीट्रिक टन था और असल में सिर्फ 1530 मीट्रिक टन था। यानी 322 मीट्रिक टन पत्थर गायब, जिसकी रॉयल्टी कोई नहीं दे रहा था। दोनों क्रशरों पर मौके पर ही नोटिस चस्पा कर दिए गए। सीएम फ्लाइंग टीम से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदूषण अवेहलना को लेकर एक शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments