सीएम फ्लाइंग ने आढ़तियों का स्टॉक जांचा, लगाया जुर्माना
बल्लभगढ़, 2 मई (निस)
सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को अनाज मंडी में छापा मारा और कई आढ़तियों का स्टॉक जांचा। जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग को सूचना प्राप्त हुई कि अनाज मंडी बल्लभगढ़ में कुछ आढ़तियों ने अनाधिकृत तरीके से गेहूं व बाजरे का स्टॉक किया हुआ है। मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ के अधिकारियों के साथ आढ़तियों के स्टॉक रजिस्टर व स्टॉक का भौतिक निरीक्षण किया जाए तो मार्केट फीस की चोरी पकड़ी जा सकती हैं। इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने इंद्रपाल सचिव व दीपक सहायक सचिव मार्केट कमेटी बल्लभगढ़, अखिल जैन उप निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद व अंकित उप निरीक्षक विभाग फरीदाबाद के साथ अनाज मंडी बल्लभगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स बिजेन्द्र कुमार हरिशंकर आढ़त के स्टॉक व भौतिक निरीक्षण पर स्टॉक रजिस्टर पूरा करना नहीं पाया गया व एक वाहन जिससे गेहूं उतारा जा रहा था। उसका मंडी में आते समय गेट पास नहीं लिया गया था व दुकान संचालक द्वारा उक्त गेहूं का स्टॉक रजिस्टर में इंद्राज भी नहीं किया गया था। इस पर मार्केट कमेटी ने जुर्माना लगाया गया है। संयुक्त टीम द्वारा मैसर्स श्री शंकर ट्रेडिंग कम्पनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस दुकान में स्टॉक रजिस्टर आदि मेंटेन करना नहीं पाया गया। जिस पर जुर्माना लगाया गया है। वहीं मैसर्स कंवरसिंह रविंद्र कुमार व मैसर्स ओम ट्रेडर्स पर चेकिंग के दौरान स्टॉक रजिस्टर का रिकॉर्ड मेंटेन न करने के सम्बंध में सचिव मार्केट कमेटी द्वारा जुर्माना लगाया गया है।