सीएम फ्लाइंग ने ट्रक में यूरिया के 600 बैग पकड़े
सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को किसानों की शिकायत पर इफ्को सेंटर पर छापा मारा और एक ट्रक में यूरिया के 600 बैग भरे मिले। यूरिया के स्टॉक की जांच की गई तो सेंटर में 1,054 बैग का अंतर मिला। अधिकारियों ने ट्रक और सेंटर के रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में सेंटर के इंचार्ज व ट्रक चालक के बयान दर्ज किये गये हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को यूरिया का रैक लगवाया था। गोहाना के किसानों के लिए यूरिया के 1,250 बैग गोहाना में इफ्को सेंटर पर भिजवाए गए थे। किसानों ने अधिकारियों को खाद न मिलने की शिकायत की। सीएम फ्लाइंग टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ. पवन शर्मा भी पहुंच गये। अधिकारियों को मौके पर एक ट्रक में यूरिया के 600 बैग लोड हुए मिले। ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक की सांपला के लिए बुकिंग कराई गई है। इफ्को सेंटर के प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के लिए खाद भिजवाया जा रहा था। सेंटर में स्टॉक की जांच की गई तो यूरिया के 1,054 बैग का अंतर मिला। यूरिया से भरे ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर शहर थाना में खड़ा करवा दिया। संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
