ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीएम फ्लाइंग ने 20 ओवरलोड डंपर पकड़े, 10 लाख का जुर्माना

नारनौल, 4 जून (हप्र)सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 20 ओवरलोड डंपरों को पकड़कर इंपाउंड किया गया है। इन पर करीब 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। यह कार्रवाई जिला के नांगल चौधरी, निजामपुर व कनीना क्षेत्र में...
Advertisement
नारनौल, 4 जून (हप्र)सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 20 ओवरलोड डंपरों को पकड़कर इंपाउंड किया गया है। इन पर करीब 10 लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। यह कार्रवाई जिला के नांगल चौधरी, निजामपुर व कनीना क्षेत्र में की गई। सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से ओवरलोड ट्रक चालकों में हडक़ंप मच गया।

मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रेवाड़ी व खुफिया विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार व राजेश कुमार के साथ आरटीए विभाग के सहायक डीटीओ नवीन कुमार की टीम के साथ नारनौल, नांगल चौधरी, निजामपुर तथा कनीना क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने नांगल चौधरी व निजामपुर क्षेत्र में 10 तथा महेंद्रगढ़ व कनीना क्षेत्र में दस ओवरलोड वाहनों को पकड़ा।

Advertisement

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद कनीना क्षेत्र में दस ट्रकों पर आरटीए ने पांच लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं नांगल चौधरी में भी इतना ही जुर्माना लगाया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news