मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत

पार्टनर्स पर लगाया जहर देने का आरोप, 3 पर केस
Advertisement

जिले में कपड़ा कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बिजनेस पार्टनर्स पर कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पलवल के जनौली गांव के रहने वाले ओमप्रकाश ने आदर्श नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि उसका बड़ा भाई सुखबीर कपड़े का जानकार था। उसने मई 2023 में बल्लभगढ़ के रहने वाले सुमित, राजीव, राहुल, मुकेश के साथ मिलकर कपड़े की रंगाई और छपाई की फैक्टरी शुरू की थी। इसमें सभी 25 प्रतिशत के पार्टनर थे। सुखवीर ने कंपनी शुरू होने से पहले ही सुमित व राजीव के कहने पर 56 लाख रुपये सुमित के खाते में और 15 लाख रुपये सुमित व राजीव को दिए थे। मृतक सुखवीर व मुकेश ने सुमित और राजीव को फर्म का संयुक्त खाता खुलवाने के लिए कई बार कहा था। लेकिन दोनों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दोनों लगातार इस बात को टाल.मटोल करते रहे है क्योंकि सुमित अपने नाम से खाता चला रहा था। इसमें सुखबीर से पूरा पैसा लिया गया था।

सुखबीर ने जब सुमित व राजीव से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने सुखवीर और मुकेश के फैक्टरी में घुसने पर रोक लगा दी। इसके बाद पैसा मांगने पर सुखबीर को धमकी भी दी गई। पांच सितंबर को सुखवीर हिसाब करने के लिए सुमित और राजीव के बुलाने पर सुमित के घर बल्लभगढ़ गया था। सुबह 11 बजे के करीब सुखवीर ने फोन करके अपने भाई ओमप्रकाश को बताया कि सुमित और उसके साथियों ने ठंडे पेय पदार्थ में जहर दे दिया है। इसके बाद भानजा अतर सिंह सुखवीर को साहूपुरा जाट चौक से लेकर एक निजी अस्पताल लेकर गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने सुखबीर को गंभीर हालात में दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल से निकलते कुछ ही दूरी पर सुखबीर की मौत हो गई। थाना आदर्श नगर प्रभारी नफे सिंह ओमप्रकाश की शिकायत पर तीनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है। पोस्टमार्टम में जो रिपोर्ट भी तथ्य सामने आएंगेए उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments