प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार
फर्रुखनगर नगरपालिका कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रॉपर्टी आईडी बनाने की एवज में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी क्लर्क दो दिन पहले पांच हजार रुपए ले चुका था। शिकायतकर्ता प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए गया था तो क्लर्क ने खामियां बताकर रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके द्वारा 400 गज का प्लाट पावर हाउस कॉलोनी, फर्रुखनगर में लिया गया था। इस प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए उसके द्वारा नगर पालिका फर्रुखनगर में ऑनलाइन आवेदन किया था। गत 2 सितंबर को वह अपने प्लॉट की प्रॉपर्टी आईडी के संबन्ध में बिजेन्द्र सिंह क्लर्क से मिला। आरोपी बिजेन्द्र सिंह ने उसकी प्रॉपर्टी आईडी को चैक करने उपरांत उसे बताया कि इस आईडी में कुछ खामियां हैं। बिजेन्द्र क्लर्क द्वारा उसकी प्रॉपर्टी आईडी की खामियां को दूर कर उसकी प्रॉपर्टी आईडी बना देगा, जिसके लिए 17 हजार रुपए की मांग की।