प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने की ऐवज में रिश्वत का आरोपी क्लर्क निलंबित
सोनीपत, 25 जून (हप्र)
प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने की एवज में रुपये के लेनदेन की वीडियो सामने आने के बाद अब आरोपी क्लर्क पर गाज गिरी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम कमिश्नर हर्षित कुमार ने आरोपी को निलंबित कर दिया है। बता दें कि मोहन नगर के रहने वाले विनोद का प्लॉट है। विनोद ने बताया था कि निगम में उसकी प्रॉपर्टी आईडी पर पड़ोसी का प्लॉट दर्शाया जा रहा है। इस गलती को ठीक कराने के लिए वह अपने भतीजे रोहित के साथ नगर निगम के चक्कर लगा रहे थे। चपरासी के कहने पर उसने निगम के क्लर्क हरिओम से बात की। उसने गलती ठीक कराने की एवज में 20 हजार रुपये मांगे। बातचीत के बाद 15 हजार में सौदा तय हुआ। आरोपी ने कहा कि वह अपने हिस्से के पैसे नहीं ले रहा है। यह रकम उसे बाद में ऊपर देनी है। 7 मई को उसे डिप्टी मेयर के कमरे में बुलाया गया और उससे 15 हजार की रिश्वत ली गई। पीड़ित ने रिश्वत लेने का वीडियो हिडन कैमरे से बना लिया। पैसे देने के अगले ही दिन क्लर्क हरिओम ने उसकी प्रॉपर्टी आईडी सही करवा ली। इसके बाद पीड़ित ने वीडियो नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार को भेज दिया। वीडियो में क्लर्क पैसे गिनकर क्लर्क को देता हुआ दिखाई दे रहा है और वह उसे जेब में डालता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पर आयुक्त हर्षित कुमार ने मामले की जांच संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़ को सौंपी थी और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। कई बार बुलाने के बाद भी आरोपी जांच में शामिल नहीं हो रहा था। इसके बाद बुधवार फिर से नोटिस देकर जांच में शामिल किया गया। संयुक्त आयुक्त ने जांच रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई कर आयुक्त ने आरोपी को निलंबित कर दिया।