मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साफ-सफाई हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी

डबुआ मंडी के सफाई कर्मी सम्मानित, फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप शुरू, कृष्णपाल गुर्जर बोले
 फरीदाबाद में डबुआ सब्जी मंडी में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सतीश फागना का पौधा देकर स्वागत करती महिला। साथ हैं भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी, मार्केट कमेटी वाइस चैयरमैन मनोज यादव। -हप्र
Advertisement

सेवा पखवाड़े के तहत डबुआ मार्केट कमेटी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यालय में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और मंडी में काम करने वाले मजदूरों, पल्लेदारों, किसानों तथा व्यापारियों के लिए फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंदीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल हुए। जबकि एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी विनय यादव मौजूद रहे।  कार्यक्रम में मंडी के किसानों, व्यापारियों एवं मजदूरों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंत्योदय उत्थान तथा उनके देश को समर्पित सेवाभाव के संकल्प को नमन करते हुए पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें हर जगह लोगों की सेवा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। हम सबको साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहना है और साफ-सफाई हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है तथा सफाई करने वाले स्वच्छता मित्रों के स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व है। विधायक सतीश फागना ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का एनआईटी-86 विधानसभा के प्रति विशेष लगाव है, डबुआ मंडी में उनके प्रयासों से मंडी के विकास कार्यों हेतु छह करोड़ की राशि मंजूर हुई तथा दो कवर शैड मंजूर हुए जिससे मंडी का कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने साफ-सफाई में मंडी व्यापारियों की जागरूकता को उल्लेखित किया तथा बताया कि प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा सफाई की महता के बारे अनेकों बार हम सब को जागरूक किया है। सफाई में सबसे पहली जिम्मेदारी स्वयं से आती है और इस प्रकार मंडी तथा शहर को स्वच्छ रखने में आमजन का सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम में मंडी व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री के तीन महीने में दूसरी बार आगमन पर उन्हें एशिया के मैनचेस्टर, फरीदाबाद एवं बृजभूमि के विकास महानायक की संज्ञा दी । कार्यक्रम का आयोजन मार्केट कमेटी फरीदाबाद तथा विश्व की दूसरी स्पिरिट विक्रेता अंतर्राष्ट्रीय कंपनी एवं उसकी सीएसआर सहयोगी द सोशल लैब की साझीदारी में किया गया। कार्यक्रम में परनो-रिको के शुतानुका ने बताया कि कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है, जिसमें प्लास्टिक की रिसाइकलिंग के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों की स्वस्थ की देखरेख भी की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं विधायक द्वारा स्वच्छता का संदेश देने के नाते हुए झाडू भी लगाई गई। इस अवसर पर भाजपा फरीदाबाद महानगर के महामंत्री कविंन्दर चौधरी, नवनियुक्त मार्केट कमेटी वाइस चैयरमैन मनोज यादव, सचिव मार्केट कमेटी बंसत कुमार, द सोशल लैब के शुभी किशोर, रिषभ गौर तथा मंडी के व्यापारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments