मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम में स्वच्छ उत्सव शुरू, मंत्री राव नरबीर ने किया श्रमदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए गुरुग्राम में बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर निगम गुरुग्राम ने ‘स्वच्छ उत्सव’ की शुरुआत की, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने टीबी मरीजों के लिए विशेष...
गुरुग्राम में श्रमदान करने हेतु स्वच्छता का संदेश देते मंत्री राव नरबीर सिंह। -हप्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाते हुए गुरुग्राम में बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर निगम गुरुग्राम ने ‘स्वच्छ उत्सव’ की शुरुआत की, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने टीबी मरीजों के लिए विशेष कार्यक्रम किया और श्रम विभाग ने विश्वकर्मा दिवस पर श्रमिक जागरूकता अभियान चलाया। बादशाहपुर (वार्ड-18) में आयोजित स्वच्छ उत्सव में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों, पार्षदों और नागरिकों के साथ श्रमदान किया। समारोह में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार और एसडीएम संजीव सिंगला भी उपस्थित रहे। इस मौके पर राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन देश को नई दिशा दे रहा है। मंत्री ने पॉलीथीन और प्लास्टिक पर रोक लगाने पर बल देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूह कपड़े के थैले तैयार करेंगे, जिसमें आधा खर्च पर्यावरण विभाग उठाएगा। इससे प्रदूषण कम होगा और रोजगार भी सृजित होगा। कार्यक्रम में नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता ताऊ लोगों के आकर्षण का केंद्र बने।

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ने जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के सहयोग से सीएसआर गतिविधि के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 200 तपेदिक (टीबी) मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया ने कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, यदि मरीज समय पर दवा लें और चिकित्सक की सलाह का पालन करें तो रोग पूरी तरह से ठीक हो सकता है। सिविल सर्जन डॉ. रंजना मल्होत्रा ने कहा कि यह संक्रामक रोग समय पर इलाज न होने पर परिवार के अन्य सदस्यों को भी प्रभावित कर सकता है। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि पौष्टिक आहार और समय पर जांच के बिना इलाज अधूरा है। श्रम विभाग गुरुग्राम ने विश्वकर्मा दिवस पर जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इनमें श्रमिकों को उनके अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा और कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने कहा कि श्रमिक समाज की असली ताकत हैं और उनकी मेहनत से ही विकास संभव है। गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़ना है और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विभागीय अधिकारियों ने श्रमिकों को स्वास्थ्य व सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी और उनकी समस्याओं का समाधान सुझाया। बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

Advertisement

गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट में देरी पर राव इंद्रजीत ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा डेढ़ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास समारोह से की थी। उसके बाद भी इसकी नींव रखने में डेढ़ साल का समय लग गया। इसमें गलती किसकी रही, यह परियोजना क्यों लटकी, इस पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने यह बात बुधवार को यहां भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से मेट्रो प्रोजेक्ट फाइलों में अटका पड़ा रहा। उन्हें दो बार झूठ बोला गया। उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही और गलत संचार को देरी की बड़ी वजह बताया। साथ ही कहा कि वे 2018 से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयासरत हैं।

Advertisement
Show comments