Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

RWA North Zone : वार्ड नंबर-37 को बनाएंगे पूरी तरह से कचरामुक्त : मुकेश अग्रवाल

फरीदाबाद, 22 मार्च (हप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए स्वच्छता अभियान को (RWA North Zone) आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर नगर निगम वार्ड नंबर-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने आरडब्ल्यूए नार्थ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में शनिवार को भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल आरडब्ल्यूए नार्थ जोन सेक्टर-9 के साथ मिलकर वार्ड में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए। हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 22 मार्च (हप्र) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए स्वच्छता अभियान को (RWA North Zone) आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के निर्देश पर नगर निगम वार्ड नंबर-37 से भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने आरडब्ल्यूए नार्थ जोन सेक्टर-9 फरीदाबाद के साथ मिलकर वार्ड में संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान पार्षद मुकेश अग्रवाल व आरडब्ल्यूए के प्रधान रणवीर चौधरी व अन्य पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

Advertisement

सफाई में मां काली का वास : RWA North Zone

लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पार्षद मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सफाई में मां लक्ष्मी का वास होता है, जहां साफ-सफाई होती है, वहां सुख-समृद्धि आती है और चुनावों के दौरान जनता से उन्होंने जो वार्ड को कचरामुक्त करने का वायदा किया था, उस पर काम शुरू कर दिया गया है और वार्ड के कोने-कोने की बेहतर तरीके से सफाई करवाकर वार्ड नंबर 37 को कचरा मुक्त किया जाएगा।

अग्रवाल ने कहा कि आगामी दो माह के बाद मानसून आने वाला है, ऐसे में जलभराव की होने वाली समस्याओं से निपटने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया गया है, इस बार लोगों को जलभराव की समस्या से नहीं जूझना होगा, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। सेक्टर-9, 10,11, सेक्टर-4 आर और पटेल नगर जगहों पर सीवरेज लाईनों की सफाई करवाई जाएगी, ताकि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

RWA North Zone ने की पार्षद की प्रशंसा

इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान रणवीर चौधरी ने पार्षद मुकेश अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनकी इस पहल की प्रशंसा की।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सेक्टर-9 के उपप्रधान सतबीर शर्मा, अरुण बजाज, हरीश सिंगला, राकेश तनेजा, सुरेंद्र नागर, नवीन तंवर, अमित नंबरदार, सतपाल रहेजा, हुकमचंद लाम्बा, झलक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, सुरेंद्र अब्बी समेत गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
×