होडल में सफाई अभियान पर पलीता, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर
शहर होडल में सरकार के सफाई अभियान को पलीता लगा रहा है। यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। गंदे पानी की निकासी व गंदगी के ढेरों से नाराज विधायक हरेन्द्र सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करने की शिकायत डालने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लिया था। उन्होंने जिला उपायुक्त पलवल डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ को होडल विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने कर पानी निकासी व गंदगी की समस्या का समाधान करने के आदेश दिये थे।
उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार वशिष्ठ व विधायक हरेन्द्र सिंह ने 10 जुलाई को जिला एमसीडी मनीषा शर्मा, एसडीएम होडल बैलिना, जनस्वास्थ्य विभाग एक्सियन, सिंचाई विभाग व नगरपरिषद होडल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ होडल शहर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने जगह- जगह भरे पानी व गढ़ी, बाईपास रोड़ तथा गढ़ी रोड़ पर जमा भारी गंदगी को देख कर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए इन दोनों स्थानों पर से गंदगी के ढेरों को समाप्त करने के आदेश प्रदान किए थे। लेकिन उपायुक्त के इन आदेशों की नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोई तबज्जो नहीं दी। जिस कारण से गढ़ी, बाईपास रोड व गढ़ी रोड पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।
वहीं इस बारे एसडीएम होडल बलिना से सम्पर्क नहीं हो पाया।