विधायक के नेतृत्व में चलाया सफाई अभियान
रेवाड़ी (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में शहर की लाइफलाइन सर्कुलर रोड पर मेगा सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें सफाई योद्धाओं के स्थान पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों ने हाथों में झाड़ू थामकर सफाई की। इस मौके पर पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक यादव ने कहा कि इस अभियान को लेकर 20 टीमों का गठन कर दो भागों में विभाजित किया गया। धारुहेड़ा चौक से प्रारंभ हुए इस अभियान के आयोजन को लेकर पहली टीम झज्जर चौक, रेलवे चौक होते हुए राव तुलाराम पार्क पहुंची, वहीं दूसरी टीम अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, अग्रसेन चौक होते हुए नाईवाली चौक तक पहुंची। नारनौल चौक स्थित राव तुलाराम पार्क में प्रियंका यादव के संचालन में आयोजित समारोह में दिव्यांग विद्यार्थियों तथा कलाकारों ने नाटिकाओं के माध्यम से स्वच्छता अपनाने तथा गंदगी नहीं फैलाने का संदेश दिया।