मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई जागरूकता अभियान मात्र मीडिया फोटो इवेंट : विद्रोही

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ रखने व गदंगी मुक्त करने के जागरूकता अभियान का स्वागत तो है, पर क्या केवल जागरूकता अभियान चलाने व मीडिया फोटो इवेंट करने...
Advertisement

स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ रखने व गदंगी मुक्त करने के जागरूकता अभियान का स्वागत तो है, पर क्या केवल जागरूकता अभियान चलाने व मीडिया फोटो इवेंट करने मात्र से शहर स्वच्छ हो जायेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए विद्रोही ने कहा कि स्वयं उपायुक्त व जिला के अन्य अधिकारियों ने अपनी आंखो से देखा है कि स्वच्छता व मानसून पूर्व सफाई के नाम पर शहर में क्या खेल चल रहा है। नगर परिषद, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिन मौहल्लों, नाले, नालियों, सीवरों व पानी निकासी मार्गों की कागजों में सफाई दिखा रखी थी, मौके पर वे गदंगी से अटे मिले हैं। हालात बता रहे हैं कि महीनों से इनकी न तो सफाई हुई है और न ही इनसे कीचड़ निकाला गया है। यह कार्य कथित सफाई कागजों में है, जमीन पर कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को बताना चाहिए कि मानसून पूर्व सफाई के लिए शहर को प्रदेश सरकार व स्थानीय संसाधनों को मिलाकर कुल कितना पैसा कहां-कहां खर्च हुआ। विद्रोही ने कहा कि नागरिकों में सफाई के लिए जागरूकता लाना तो ठीक है, लेकिन क्या बिना पर्याप्त कर्मचारियों व सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किये बिना संभव है।

Advertisement
Advertisement
Show comments