स्वच्छता और हरियाली अब हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : विपुल गोयल
‘ग्रीन फरीदाबाद-क्लीन फरीदाबाद’ अभियान के तहत सिटी प्रेस क्लब फरीदाबाद ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नयी पहल की। एफआईए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता और हरियाली अब केवल सामाजिक नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज को दिशा देने वाली शक्ति है और स्वच्छ, हरित शहर के निर्माण में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, एफआईए प्रधान राज भाटिया, उद्योगपति केसी लखानी, बीआर भाटिया और सुनील गुलाटी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारों को पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतीकात्मक रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटी भी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शिव कुमार ओझा को श्रद्धांजलि देकर की गई। सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल ने बताया कि यह अभियान चार चरणों में चलेगा, जिसका पहला चरण पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि क्लब पत्रकारिता के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए भी निरंतर सक्रिय रहेगा।
प्रेस क्लब के कार्यकारी प्रधान नवीन धमीजा, कोषाध्यक्ष मनोज मंडल और महासचिव राजेश शर्मा ने कार्यक्रम के संचालन और क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। बिजेंद्र बंसल ने कहा कि भविष्य में इस अभियान को शहर के विभिन्न इलाकों तक विस्तार दिया जाएगा।