स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य : बीआर भाटिया
फरीदाबाद में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्वच्छ एवं हरित फरीदाबाद अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सी दास फाउंडेशन और फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एफआईए) की ओर से संयुक्त रूप से संचालित किया गया। शनिवार को सोहना मोड़...
Advertisement
फरीदाबाद में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर स्वच्छ एवं हरित फरीदाबाद अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सी दास फाउंडेशन और फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एफआईए) की ओर से संयुक्त रूप से संचालित किया गया। शनिवार को सोहना मोड़ सेक्टर-55 टी पॉइंट से लेकर सेक्टर-23 मोड़ तक सड़क के बीच बने डिवाइडर पर सफाई अभियान चलाया गया। \
अभियान के दौरान टीम ने डिवाइडर पर फैली गंदगी और झाड़ियों को हटाया, वहां लगे पेड़-पौधों की निराई-गुड़ाई की और उन्हें खाद व पानी भी दिया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फैलाएं और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
Advertisement
सी दास ग्रुप के चेयरमैन बीआर भाटिया ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि सभी मिलकर प्रयास करें तो शहर को सुंदर, प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाना संभव है। एफआईए के प्रधान राज भाटिया ने भी पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सभी को निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर छोटा प्रयास भविष्य में बड़ी उपलब्धि बन सकता है।
Advertisement
