Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम सीएम की मौजूदगी में सफाई तो हुई पर अब एकत्रित गंदगी को नहीं उठा रहे नगर निगम कर्मचारी

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा समेत विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा की गई सफाई पर नगर निगम पलीता लगा रहा है। नगर निगम की ओर से सफाई अभियान के पांच दिन में भी कई...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में सोमवार को जमा कूड़ा। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा समेत विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा की गई सफाई पर नगर निगम पलीता लगा रहा है। नगर निगम की ओर से सफाई अभियान के पांच दिन में भी कई स्थानों से कूड़ा, गंदगी नहीं उठाई गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार नगर निगम इस तरह की लापरवाही क्यों कर रहा है। 11 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर डेरा सच्चा सौदा, निरंकारी मिशन, राधा स्वामी सत्संग ब्यास समेत कई धार्मिक संगठनों, आरडब्ल्यूए आदि ने गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया था। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद सभी संगठनों के सेवादार सफाई में जुट गए। गुरुग्राम के चप्पे-चप्पे पर से सेवादारों ने 2800 टन गंदगी, कूड़ा निकालकर एकत्रित किया। जहां-जहां नगर निगम ने कूड़े की गाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां उपलब्ध कराई, वहां से तो सेवादारों ने गंदगी उठाकर उनमें डाल दी। जहां पर वाहन नहीं पहुंच पाए, वहां पर सेवादार एक तरफ कूड़ा व गंदगी एकत्रित करके चले गए। उसे उठाने की जिम्मेदारी नगर निगम गुरुग्राम की थी।

सोमवार को दिखे गंदगी के ढेर

सफाई होने के पांचवें दिन भी सोमवार को शहर में कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे नजर आए। सफाई होने के दूसरे दिन पुराना रेलवे रोड स्थित धोबी घाट के आसपास कई जगह पर गंदगी के ढेर देखे गए।

Advertisement

सोमवार को पांचवें दिन महत्वपूर्ण स्थान सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के मेन गेट के पास और अस्पताल के आपातकालीन विभाग के सामने पार्क में बड़े-बड़े गंदगी, कूड़ा व पेड़ों के अवशेषों के ढेर लगे नजर आए। अस्पताल के मेन गेट के दोनों ओर पार्क बनाए गए हैं। गेट के बाईं ओर की पार्क के बाहर ही गंदगी का बड़ा ढेर लगा पड़ा है। अस्पताल के बाहर नगर निगम के सफाई कर्मचारी सफाई करने आते हैं, मगर उस गंदगी को उठाने की किसी ने हिम्मत नहीं की।

Advertisement
×