मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नारनौल में जनभागीदारी से चलेगा स्वच्छ शहर अभियान

नारनौल में सरकार के निर्देश पर स्वच्छ शहर अभियान चलाया जाएगा। यह स्वच्छ संकल्प अभियान हरियाणा दिवस तक लगातार जारी रहेगा। इसी अभियान को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में अधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों...
नारनौल में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार। -हप्र
Advertisement
नारनौल में सरकार के निर्देश पर स्वच्छ शहर अभियान चलाया जाएगा। यह स्वच्छ संकल्प अभियान हरियाणा दिवस तक लगातार जारी रहेगा। इसी अभियान को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में अधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करके कार्य योजना तैयार की। उपायुक्त ने कहा कि जन भागीदारी व सह भागीदारी के साथ हम सब को मिलकर 11 सप्ताह तक यह अभियान चलाना है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन आम नागरिक तथा सरकारी अमला मिलकर काम करेगा। इस अभियान के दौरान गली मौहल्ले, चौक चौराहों, सरकारी भवन तथा पार्क आदि पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इस बैठक के दौरान सभी सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे प्रोएक्टिव अप्रोच के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करें।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments