Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

clash in phogat khaap---प्रधानी को लेकर फोगाट 19 खाप हो गई दोफाड़, अलग बन गयी अठगामा खाप

पूर्व सरपंच रणबीर घसोला को बनाया अठगामा खाप का प्रधान, सर्वसम्मति से अठगामा खाप की कार्यकारिणी का किया गठन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

चरखी दादरी, 8 दिसंबर (हप्र)

फोगाट खाप के पूर्व प्रधान बलवंत नंबरदार के राजनीति में आने पर इस्तीफा देने के बाद से ही खाप की प्रधानी को लेकर चल रही लड़ाई के चलते अब फोगाट 19 खाप दो गुटों में बंट गई है। गत एक दिसंबर को खाप की महापंचायत में जहां सुरेश फोगाट को नया प्रधान बनाया था वहीं दूसरे गुट के कुछ गांवों ने पंचायत के बाद ही अठगामा खाप के गठन का निर्णय लेते हुए अलग से मीटिंग की थी। रविवार को गांव घसोला में आठ गांवों की हुई महापंचायत में अठगामा खाप का गठन करते हुए पूर्व सरपंच रणबीर घसोला को नया प्रधान बनाया गया। पंचायत में सामाजिक कुरीतियों के अलावा कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

सुरेश फोगाट को प्रधान बनाने पर राजी नहीं थे आठ गांव

बता दें कि फोगाट खाप में दोफाड़ होने से पहले फोगाट 19 खाप की पंचायत आपसी भाईचारे के साथ काफी वर्षों से एकजुट होकर सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन प्रधान बलवंत नंबरदार द्वारा इस्तीफा देने के बाद से ही प्रधानी को लेकर लड़ाई चल रही थी। गत एक दिसंबर को खाप के 19 गांवों की महापंचायत द्वारा सुरेश फोगाट को खाप का प्रधान बनाया तो आठ गांवों ने असहमति जताते हुए अलग से खाप बनाने का निर्णय लेते हुए कमेटी का गठन किया था। इसी कड़ी में रविवार को गांव घसोला में पूर्व सरपंच रणबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई आठ गांवों की पंचायत में फोगाट खाप से अलग होते हुए अठगामा खाप घसोला की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। करीब दो घंटे चली पंचायत में फोगाट खाप 19 के पूर्व उपप्रधान धर्मपाल महराणा को खाप का संरक्षक तो पूर्व सरपंच रणबीर घसोला को नया प्रधान चुना गया है। सतबीर शर्मा गाेठड़ा को खाप का उपप्रधान, करतार सिंह संतोखपुरा सचिव, राजवीर बलकरा कोषाध्यक्ष व पूर्व सरपंच आजाद खेड़ी सनवाल को सहसचिव नियुक्त किया है।

पंचायत में आठ गांवों की सहमति नहीं ली गयी : घसोला

नवनियुक्त अठगामा खाप के प्रधान रणबीर घसोला ने बताया कि पंचायत में जहां खाप की कार्यकारिणी का समय एक वर्ष के लिए निश्चित किया गया है वहीं सामाजिक मुद्दों के अलावा कुरीतियों को दूर करने बारे भी खाप द्वारा कार्य किया जाएगा। प्रधान रणबीर घसोला ने बताया कि फोगाट खाप 19 की पंचायत में आठ गांवों की सहमति नहीं लेने के चलते अठगामा खाप घसोला का गठन किया गया है।

Advertisement
×