Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दो समुदायों में झड़प,10 से अधिक घायल, तीन बाइक एक दुकान फूंकी

नूंह जिले के फिरोजपुरझिरका थाना क्षेत्र के गांव मुंडाका में मंगलवार साय उस समय तनाव फैल गया, जब किसी मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते बहस और धक्का-मुक्की ने पत्थरबाजी और मारपीट...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिला नूहं के गांव मुंडाका में आपसी झगड़े में घायल लोग अस्पताल में भर्ती लोग।-हप्र
Advertisement

नूंह जिले के फिरोजपुरझिरका थाना क्षेत्र के गांव मुंडाका में मंगलवार साय उस समय तनाव फैल गया, जब किसी मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते बहस और धक्का-मुक्की ने पत्थरबाजी और मारपीट का रूप धारण कर लिया। चंद ही मिनटों में हालात बिगड़ते गए और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कई को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर खड़े करीब तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

धू-धूकर जलते वाहनों से उठता धुआं पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर रहा था।

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झड़प हरियाणा के मुंडाका गांव और इसी गांव की सीमा से सटे राजस्थान के हाजीपुर गांव के लोगों के बीच हुई। दोनों गांव एक-दूसरे के नजदीक होने के कारण पहले भी कई बार आपसी विवाद की स्थिति बनी है, लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही फिरोजपुरझिरका थाना पुलिस के साथ-साथ नूंह जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे और दोनों समुदायों के लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोका गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तनाव बरकरार था और एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में गश्त कर रही है।

प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना के पीछे की असली वजह का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पथराव व डंडों के झगड़ों में घायल दोनों पक्षों के लोग

झिरका स्थानीय अस्पताल में चुन्नीलाल, गोपाल ,लेखराज, वीर सिंह, फूलचंद, हंसराज खुर्शीद, फरहान, शाहबाज घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरें लिखे जाने तक गांव में शांतिपूर्वक स्थिति बरकरार है भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

Advertisement
×