मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानी निकासी के दावों की खुली पोल, शहर हुआ पानी-पानी, जनता परेशान

होडल, 3 जुलाई (निस) गत‍् रात्रि अचानक हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत तो दी मगर वहीं होडल शहर की प्रमुख नालियों की सफाई न होने के कारण सीवर जाम हो गया। आज हुई बरसात में होडल शहर के...
Advertisement

होडल, 3 जुलाई (निस)

गत‍् रात्रि अचानक हुई बरसात ने जहां गर्मी से राहत तो दी मगर वहीं होडल शहर की प्रमुख नालियों की सफाई न होने के कारण सीवर जाम हो गया। आज हुई बरसात में होडल शहर के सभी प्रमुख मार्गों में बरसाती पानी भर जाने के कारण शहर के अनेक प्रमुख मार्ग जलमग्न हो गए। कई मार्गों पर आज दोपहर तक बरसाती पानी खड़ा रहा। उल्लेखनीय है कि होडल शहर में सीवर लाइन डालने के बाद नगर परिषद होडल द्वारा बरसाती पानी व शहर के नालियों के गंदे पानी को सीवर लाइन में डाल दिया गया है। सभी प्रमुख नालियों की सफाई न होने के कारण अधिकतर नालियां बंद हो चुकी हैं व कई पर नागरिकों द्वारा अपनी स्लैब आदि डालकर कब्जा कर लिया गया है।

Advertisement

नगर परिषद द्वारा उन नलियों को लगभग बंद कर देने तथा इन नालियों के पानी के पोखरों में जाने के रास्तों पर नागरिकों द्वारा कब्जा कर लेने से सीवर जाम हो गया। पानी की निकासी न होने से बरसात आने पर शहर में चारों ओर प्रमुख मार्गों पर पानी खड़ा हो गया।

लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बाहर से मशीनों को मंगा कर सीवर लाइन की सफाई करवाने के बाद पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के दावे किए फेल साबित हुए।

Advertisement
Show comments