Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली निगम का जेई बताकर किसान से 57 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

खेतों में खंभे लगाने के नाम पर मुआवजा बढ़ाकर दिलवाने का दे रहा था झांसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
खरखौदा से बुधवार को रिश्वत मामले में पकड़े गए आरोपी को सोनीपत स्थित कार्यालय में लेकर जाती एसीबी की टीम।-हप्र
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 1 जनवरी (हप्र) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने खुद को बिजली निगम का जेई बताकर बढ़ा मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि खेतों से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के खंभे लगाने के नाम पर दिए गए मुआवजे को बढ़ाकर दिलवाने का आश्वासन देकर रिश्वत की मांग की गई थी। एसीबी की टीम ने आरोपी को 57 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

गांव थाना कलां निवासी शुभम ने एसीबी को बताया था कि उनके खेतों में हाईटेंशन बिजली लाइन के खंभे लगाए जा रहे हैं। खंभे लगाने के सर्वे के दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला था जिसने खुद को बिजली निगम का जेई बताया था। उसने आश्वासन दिया था कि वह मुआवजा बढ़वाकर दिलवा सकता है। इसके एवज में उसने रिश्वत की मांग की थी। मंगलवार को वह उनके घर पहुंचा और उन्हें 59,500 और 67 हजार रुपये के दो चेक दिए। साथ ही उसने कहा था कि उनकी जमीन का मुआवजा आया है। उसने अपनी पहचान रोशनलाल के रूप में दी थी। रोशन लाल ने 62 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। तब उन्होंने कहा था कि इतने रुपये अभी नहीं है। तब उनके पिता ने कहा कि वह आढ़ती से रकम लेकर आते हैं।

Advertisement

आरोप है कि तब रोशनलाल उनके घर पर ही रहा। वापस आकर उसके पिता ने कहा कि आज 5 हजार रुपये का ही इंतजाम हो पाया है। बचे हुए रुपये कल ले जाना। शुभम का कहना है कि रोशन लाल उनसे 5 हजार रुपये लेकर चला गया। इसके बाद उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, सोनीपत से संपर्क किया। बुधवार को रोशन लाल 10 बजे ही शुभम के घर रिश्वत के 57 हजार रुपये लेने आ गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रुपये लेकर गिनते हुए उसे काबू कर लिया।

वर्जन

खंभों की मुआवजा राशि बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी को 57 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। किसान से पहले लिए गए 5 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।- भगत सिंह, निरीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सोनीपत

Advertisement
×