सीएल जैन चुने गए लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के प्रधान, अभिनंदन
लायंस क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल की और से रविवार को होटल पार्क प्लाजा में मेंबर्स फैमिली ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त प्रेसिडेंट सीएल जैन को प्रधान बनने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता नई टीम सदस्यों का स्वागत करने के लिए उपस्थित हुए।
नवनियुक्त प्रधान सीएल जैन, सचिव अजय शर्मा, ट्रेजरार संदीप गोयल का एनके गुप्ता, आरके गुप्ता ने पटका और मोमेंटो द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में नई टीम द्वारा पिछले कार्यकाल में प्रधान लायन उमा वेष, सचिव लायन सरिता अग्रवाल, ट्रेजरार लायन निर्मल बंसल का समाज के उत्थान के लिए बेहतरीन कार्य करने पर स्वागत किया गया।
इस मौके पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एनके गुप्ता ने कहा कि सीएल जैन पर सभी सदस्यों ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। वह अपनी और से नई टीम को बधाई देते है। उम्मीद है नई टीम अपने उल्लेखनीय कार्यों से समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचाने में सफल होंगी।
प्रधान चुने जाने पर सीएल जैन ने कहा कि वह सभी के मार्गदर्शन से सेवा कार्य को आगे ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि क्लब रक्तदान शिविर, मोतियाबिंद, पौधारोपण, सर्वाइकल कैंसर, मेधावी स्टूडेंट्स को स्कालरशिप जैसे कामों को प्राथमिकता देगी।