हिसार बार आएंगे सीजेआई सूर्यकांत
भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश बने हिसार के पेटवाड़ गांव निवासी जस्टिस सूर्यकांत 10 जनवरी को हिसार बार में अपने पुराने व युवा साथियों से मुलाकात करेंगे। इस दिन वे 500 वाहनों की क्षमता वाली मल्टीलेवल पार्किंग बल्कि नए चैंबर और बार रूम के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप बूरा व महासचिव समीर भाटिया ने बताया कि सोमवार को शपथग्रहण समारोह के बाद रात को आयोजित विशेष डीनर में उन्होंने एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने हिसार बार के निमंत्रण को स्वीकार लिया और 10 जनवरी का कार्यक्रम तय हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बारे में शीघ्र ही एसोसिएशन की तरफ से औपचारिक प्रस्ताव पारित करके सीजेआई को निमंत्रण भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि हिसार में वकीलों के लिए तीसरे चैंबर ब्लॉक का निर्माण प्रस्तावित है जिसकी आधारशिला भी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत रखेंगे। इस बार रूम के विस्तार की आधारशिला भी सीजेआई रखेंगे। अधिवक्ताओं के लिए 500 वाहनों की पार्किंग के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। जिसकी भी आधारशिला भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत रखेंगे। इस दौरान वे हिसार बार के अधिवक्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
