पुलिस बूथ से टकराई सिटी बस
फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र) अनखीर चौक पर सिटी बस ने पुलिस बूथ को टक्कर मार दी। बस के ब्रेक खराब होने के कारण क्रेन उसको टो करके ले जा रही थी। लेकिन टो की चेन टूट जाने से बस बूथ...
Advertisement
फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र)
Advertisement
अनखीर चौक पर सिटी बस ने पुलिस बूथ को टक्कर मार दी। बस के ब्रेक खराब होने के कारण क्रेन उसको टो करके ले जा रही थी। लेकिन टो की चेन टूट जाने से बस बूथ में जा टकराई। बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बाॅर्डर के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बस सेवा चलती है। बस ड्राइवर को पता चला कि 903 रूट पर बल्लभगढ़ से बदरपुर के लिए जाने वाले बस के ब्रेक पूरी तरह से लग नहीं रहे है। जिसको सही कराने के लिए क्रेन से टो करके गुरुग्राम लेकर जाया रहा था, लेकिन जैसे ही क्रेन ने बस को खींचते हुए अनखीर चौक को पार किया तो वहां पर ऊंचाई ज्यादा होने के कारण टो करने वाली चेन टूट गयी। इसके बाद बस पीछे की तरफ दौड पड़ी और वहां बने पुलिस बूथ से जा टकराई।
Advertisement
×