सिटी बस और प्राइवेट बस की टक्कर, रेलिंग तोड़ डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी
फरीदाबाद, 3 जुलाई (हप्र)फरीदाबाद जिले के सेक्टर-8 के बाइपास रोड पर बुधवार को एक प्राइवेट बस और सिटी बस के बीच टक्कर हो गई। हादसा बड़ौली से करीब 100 मीटर दूर दिल्ली-मुम्बई -वडोदरा एक्सप्रेस की सर्विस लाइन, सेक्टर-8 के पास हुआ, जहां एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे से आ रही सिटी बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सिटी बस रेलिंग तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि बस में बैठी सवारियों को किसी तरह की चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर की ओर जा रही सिटी बस को विजय नामक ड्राइवर चला रहा था। टक्कर के बाद सिटी बस असंतुलित हो गई और सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद प्राइवेट बस का ड्राइवर मौके से बस सहित फरार हो गया, लेकिन उसी समय एक बाइक सवार युवक ने बहादुरी दिखाते हुए उसका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया। इसके बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।