ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सीआईए ने सुलझाई सौरव हत्याकांड की गुत्थी, दो गिरफ्तार

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र) सीआईए ने गांव नांगल जमालपुर के 19 वर्षीय युवक सौरव की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव सीहा के कर्मवीर व गांव तुर्कियावास के हेमंत के...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र)

सीआईए ने गांव नांगल जमालपुर के 19 वर्षीय युवक सौरव की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव सीहा के कर्मवीर व गांव तुर्कियावास के हेमंत के रूप में हुई है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस को 24 अप्रैल को गांव फिदेड़ी के जोहड़ में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था।

Advertisement

मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई। मृतक के पिता बलजीत सिंह ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके एक बेटा और दो बेटियां हंै। सबसे बड़ा बेटा 19 साल का सौरव बारहवीं पास करने के बाद कंपनी में जोब के लिये घर से निकला था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। 24 अप्रैल को उसे सूचना मिली की सौरव का शव फीदेड़ी के जोहड़ में पड़ा हुआ है। पिता ने उसके कुछ दोस्तों पर ही हत्या का संदेह जाहिर करते हुए सदर थाने में केस दर्ज कराया था। एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने मामले की जांच सीआईए-1 रेवाड़ी को सौंपी थी। अब सीआईए ने सोमवार को इस मामले में संलिप्त दो आरोपी कर्मवीर व हेमंत को गिरफ्तार किया है।

Advertisement