Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चौ. देवीलाल के अनुयायी कभी हार नहीं मान सकते : राकेश जाखड़

नारनौल, 5 अप्रैल (हप्र) जजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी राकेश जाखड़ ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता चौ. देवीलाल के सच्चे अनुयायी हैं और वे कभी हार नहीं मान सकते। संघर्ष करना एक–एक कार्यकर्ता के खून में रमा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते जिला प्रभारी राकेश जाखड़। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 5 अप्रैल (हप्र)

जजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी राकेश जाखड़ ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता चौ. देवीलाल के सच्चे अनुयायी हैं और वे कभी हार नहीं मान सकते। संघर्ष करना एक–एक कार्यकर्ता के खून में रमा हुआ है और इसी की बदौलत हम पुन: सत्ता में आएंगे। वे पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक सत्ता में आने की बातें बेमानी सी लगती हैं। इसलिए पहले संगठन को मजबूत करें। बता दें कि प्रदेश में जजपा की ओर से हाल ही में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है तथा उन्हें संगठन विस्तार की जिम्मेदारी दी गई। उसी कड़ी में राकेश जाखड़ नारनौल आए थे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजय चौटाला का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया। मौके पर ओमप्रकाश इंजीनियर, राजकुमार खातोद, सुरेंद्र पटीकरा, अशोक सैनी, सिकंदर गहली, विष्णु डाबड सरपंच, सचिन जिला पार्षद, रोहतास रावत, वीरेंद्र बनिहाड़ी, बेदू राता, अजय एडवोकेट, विजय छिलरो, लक्खी सोनी, वीरेंद्र घाटासेर, अनिल कुराहवटा, कुणाल शुक्ला व लीलाराम मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×