दक्षिण हरियाणा से चौ. भजन लाल का विशेष लगाव रहा : कुलदीप
गुरुग्राम, 18 जून ( हप्र)भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि दक्षिण हरियाणा से उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजन लाल का विशेष लगाव रहा है और उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को क्षेत्रवासी आज भी याद करते हैं। वे आज बादशाहपुर, गुरुग्राम, पटौदी हलके में विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उन्हें दूर करवाने का आश्वासन दिया। कुलदीप ने कहा कि वे प्रदेश सरकार के समक्ष क्षेत्रवासियों की मांगों को रखेंगे और उन्हें पूरा करने की मांग करेेंगे। इस मौके पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि चौ. भजनलाल अपने मुख्यमंत्री काल में हरियाणा को विकास को नई ऊंचाइयों पर लेकर गए और प्रदेश के हर वर्ग का उत्थान बिना किसी भेदभाव के करवाया। हमें उन्हीं के पद्चिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी देनी है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही मेरी असली ताकत हैं और मैं मेरे साथ जुड़े एक भी कार्यकर्ता के संघर्ष को बेकार नहीं जाने दूंगा।