मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदर्शनी में बच्चों ने मॉडल बनाकर दिखाई प्रतिभा

रेवाड़ी, 17 फरवरी (हप्र)होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों की विभिन्न अभिरुचि को विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल के स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने अपनी रुचि के अनुरूप विज्ञान, गणित, इतिहास,...
रेवाड़ी के होली चाइल्ड स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में मॉडलों का अवलोकन करते अतिथि। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 17 फरवरी (हप्र)होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों की विभिन्न अभिरुचि को विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल के स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने अपनी रुचि के अनुरूप विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, कम्प्यूटर, कॉमर्स, स्वास्थ्यवर्धक पेय और खाद्य पदार्थ, भाषा, चित्रकला, रोबोटिक्स और बेकार की वस्तुओं से सुंदर कलाकृतियों को प्रदर्शित किया। अपने अध्यापकों के निर्देशन में भारतीय पंचाग में गणित, पदार्थों की अणुसंरचना, जैविक खाद, साइबर क्राइम से बचाव, सरल भाषा में बजट विश्लेषण, आय-व्यय में संतुलन, प्राकृतिक उपचार, कैंसर की रोकथाम में सहायक, भविष्य में एआई की उपयोगिता, पर्यावरण संरक्षण, अंग्रेजी भाषा की रोचक वर्ग पहेली सहित अनेक मॉडल तैयार कर छात्रों ने अपनी सृजन क्षमता का परिचय दिया। प्रदर्शनी को लेकर सभी छात्र उत्साहित थे। स्कूल निदेशक अनिरुद्ध सचदेवा ने छात्रों के कार्य की सराहना की। विद्यालय की चेयरपर्सन कांता सचदेवा, प्रधानाचार्या विम्मी जौली, उपप्रधानाचार्या डा. साची सचदेवा, प्राइमरी इंचार्ज इंदू धमीजा, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

 

Advertisement

Advertisement