Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में बच्चों ने पेश की संस्कृति की झलक

आरपीएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुराना में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीईओ अटेली मुकेश कुमार, जबकि विशिष्ट अतिथि एईओ रमेश कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बाबूलाल यादव ने...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार। -हप्र
Advertisement
आरपीएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुराना में दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीईओ अटेली मुकेश कुमार, जबकि विशिष्ट अतिथि एईओ रमेश कुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बाबूलाल यादव ने की।

महोत्सव के पहले दिन जिले के सभी खंडों से आई लड़कों की टीमों ने समूह नृत्य, एकल लोक नृत्य, रागनी और लघु नाटिका, फैन्सी ड्रैस व पेंटिंग जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। लोकनृत्य और रागनी प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से हरियाणवी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। सभी तरह की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

Advertisement

सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्यातिथि रहे बीईओ

बीईओ अटेली मुकेश कुमार ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम में जरूर भाग लेना चाहिए। जीवन के सर्वांगीण विकास में केवल शिक्षा ही पर्याप्त नहीं होती बल्कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक हैं जितनी पढ़ाई होती है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस मंच के माध्यम से बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को पहचान कर उनके मार्गदर्शन में सहयोग करें। जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता टीम के सभी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

एईओ रमेश कुमार ने बताया कि 28 अक्तूबर मंगलवार को लड़कियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका रणवीर सिंह, हिमांशु, सुमनलता, पूनम शर्मा, अंजू, प्रमिला, संजय सोनी, कुसुमलता, ललित कुमार, बलवंत, नरोतम सोनी, रामभरोस, रामगोपाल, लक्ष्मण, राकेश कुमार, सीमा कुमारी आदि ने निभाई।

जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव में विजेता टीमें

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रुप डांस में आरपीएस स्कूल नारनौल प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा। फनी डांस में आरपीएस स्कूल नारनौल प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ द्वितीय स्थान पर रहा। ग्रुप सांग प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल नारनौल प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ द्वितीय रहा। बेस्ट एक्टिंग में आरपीएस स्कूल नारनौल प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ द्वितीय, सोलो डांस में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल द्वितीय रहा।

सोलो सोंग प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल द्वितीय स्थान पर रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ द्वितीय व आरपीएस स्कूल नारनौल तीसरे स्थान पर रहा।

जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

Advertisement
×