लायंस स्कूल के बच्चों ने लगाए पौधे
लायंस पब्लिक स्कूल,सेक्टर 102, धनकोट में पौधारोपण अभियान के तहत वन महोत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय की चल रही परियोजना ‘प्लांट ट्रीज़, प्लांट होप’ के तहत आयोजित किया गया। समारोह में लायन ओंकार सिंह रेणु, जिला गवर्नर, जिला 321-ए1, मुख्य अतिथि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के कई गणमान्य व्यक्ति, जिनमें लायन संदीप कुमार (वी.डी.जी 1), लायन राकेश जग्गी (वी. डी. जी), लायन विजय बुधिराजा (पी.डी.जी), लायन नर्गिस गुप्ता (पी.डी.जी), लायन हेमंत मोंगिया (जोनल चेयरमैन), लायन मधु भल्ला, लायन नलिनी, लायन तरूण वाधवा )अध्यक्ष, लायंस क्लब, गुड़गांव सिटी), लायन नरेंद्र यादव) पी.आर.ओ (लायन डॉ. के. एस ढाका) स्कूल चेयरमैन), लायन सुधीर तनेजा (वाइस चेयरमैन), लायन भीम वासुदेव (वाइस चेयरमैन), लायन सुनील सिंगला (सचिव), लायन डी. वी. तनेजा) पूर्व चेयरमैन) और लायन एच. एल. डांग (पूर्व चेयरमैन) उपस्थित थे।
स्कूल के वरिष्ठ सदस्यों, जिनमें राजीव कुमार(प्रबंधक), श्रीमती रेणु वर्मा (वरिष्ठ सलाहकार), श्रीमती अरुणा बहल (उप-प्रधानाचार्य), ममता श्रीधर (उप-प्रधानाचार्य, सेक्टर 10 ए) और सोनिया कश्यप (कोऑर्डिनेटर) ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।