विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने बनाये मॉडल
रेवाड़ी (हप्र) रेवाड़ी स्थित रोजलैंड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी व वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र यादव व प्राचार्या कविता यादव ने मां सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर...
रेवाड़ी (हप्र)
रेवाड़ी स्थित रोजलैंड इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी व वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र यादव व प्राचार्या कविता यादव ने मां सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट्स की वैज्ञानिक अवधारणाओं को विस्तार से समझाया। स्कूल में आये अभिभावकों ने सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी देखकर सराहना की। प्राचार्या कविता यादव ने बताया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी होता है। विज्ञान और तकनीक के प्रति उनकी रुचि भविष्य में देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। इस दौरान विज्ञान प्रदर्शन में भाग लेने वाल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

