Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (निस) क्षेत्र के सराय औरंगाबाद स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी को हरा भरा बनाए रखने और पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर अर्थ डे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 22 अप्रैल (निस)

क्षेत्र के सराय औरंगाबाद स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी को हरा भरा बनाए रखने और पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर अर्थ डे मनाया। इस अवसर पर स्कूल में छोटे बच्चों ने अर्थ डे की मानव श्रृंखला बनाकर व पोस्टर मेकिंग के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बच्चों को अर्थ डे का महत्व बताते हुए बताया कि प्रति वर्ष 22 अप्रैल को अर्थ डे (विश्व पृथ्वी दिवस ) मनाया जाता है। भावी पीढ़ी की खुशहाली के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी है। इसलिए अर्थ डे पर हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। अर्थ डे पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर ने कहा कि पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए हम सभी को अपनी तरफ से योगदान देना चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखकर ही अपने जीवन की रक्षा करने के साथ आने वाली पीढ़ी को खुशहाल जीवन दिया जा सकता है। एडवोकेट प्रवीण छिल्लर ने बताया कि हर वर्ष 22 अप्रैल का दिन अर्थ डे के रूप में विश्व के 193 देशों में मनाया जाता है। प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बच्चों को अर्थ डे की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1969 में यूनेस्को सम्मेलन में पहली बार शांति कार्यकर्ता जॉन मैककोनेल ने अर्थ डे (पृथ्वी दिवस ) को मनाने का प्रस्ताव रखा था। पहले इस दिन को सेलिब्रेट करने का मकसद पृथ्वी को सम्मान देना था। सबसे पहली बार 22 अप्रैल 1970 को संयुक्त राज्य अमेरिका में पृथ्वी दिवस मनाया गया।

Advertisement

Advertisement
×