बाल महोत्सव में बच्चों ने बिखेरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की छटा
नगर के बाल भवन में चल रहे बाल महोत्सव के छठे दिन बृहस्पतिवार को रंगोली (तृतीय वर्ग), पेट्रीयोटिक ग्रुप सॉन्ग (चतुर्थ वर्ग), क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय वर्ग) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव द्वारा निर्णायक...
नगर के बाल भवन में चल रहे बाल महोत्सव के छठे दिन बृहस्पतिवार को रंगोली (तृतीय वर्ग), पेट्रीयोटिक ग्रुप सॉन्ग (चतुर्थ वर्ग), क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय वर्ग) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आए नन्हें प्रतिभागियों के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वीरेंद्र यादव ने कहा कि बृहस्पतिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के 20 विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में जिला के 18 गैर सरकारी एवं 2 सरकारी विद्यालयों के कुल 82 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 24 अक्तूबर को सोलो डांस (चतुर्थ वर्ग) का आयोजन होगा। निर्णायक मण्डल की भूमिका में पायल यादव, नवीन, नीलम, सुधीर, श्रीपति सेखावत, अजय कुमार शर्मा, अजय कुमार, प्रोमिला कुमारी, मीनू कुमारी रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
देशभक्ति गीत में आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी के चिराग यादव की टीम प्रथम, आरपीएस पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा के गर्व सक्सेना की टीम द्वितीय तथा राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी के अदवे शुक्ला की टीम तृतीय स्थान पर रही।
क्लासिकल सोलो डांस में आरपीएस पब्लिक स्कूल घटल की निवेदया एन. मेनॉन प्रथम, आरपीएस पब्लिक स्कूल बलियार कलां की मोनिका द्वितीय, राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की सुहाना व जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी की भव्या रोहिला तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली में आरपीएस पब्लिक स्कूल रेवाड़ी का मुकुल प्रथम, राज इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी की रीतिका, द्वितीय व केरला पब्लिक स्कूल जैतड़ावास की प्रिया तृतीय स्थान पर रहे।

