मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्प्रिंग डेल स्कूल निरमंड में बच्चों ने मचाई धूम

Children created a buzz in Spring Dale School Nirmand
स्प्रिंग डेल स्कूल निरमंड
Advertisement
रामपुर बुशहर,1 जून (हप्र)स्प्रिंग डेल स्कूल निरमंड में बाल सभा का आयोजन धूमधाम से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की उप प्रधानाचार्य आशा सोपता एवं प्रमुख समन्वयक लोकेश्वरी शर्मा जी ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।इस कार्यक्रम में पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य ,पहेलियां, चुटकुले, गायन कला और शिल्प कला से सभी का मनोरंजन किया।

स्प्रिंग डेल स्कूल निरमंड

उपप्रधानाचार्य आशा सोपता ने बताया कि स्कूल में बाल सभा आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। इससे बच्चे रचनात्मक और सृजनात्मक होते हैं।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
NirmandSpring Dale SchoolSpring Dale School Nirmandरामपुर बुशहर