ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

महेन्द्रगढ़ से लापता बच्चा रेवाड़ी में मिला, परिजनों को सौंपा

थाना सेक्टर-6, धारूहेड़ा पुलिस ने बस स्टैंड के पास लावारिस घूम रहे 13 साल के एक नाबालिग बच्चे के परिजनों की तलाश करके सकुशल उनके हवाले किया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। जांचकर्ता ने बताया...
Advertisement
थाना सेक्टर-6, धारूहेड़ा पुलिस ने बस स्टैंड के पास लावारिस घूम रहे 13 साल के एक नाबालिग बच्चे के परिजनों की तलाश करके सकुशल उनके हवाले किया। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। जांचकर्ता ने बताया कि 21 जुलाई को पुलिस को धारूहेड़ा बस स्टैंड के पास एक 13 साल के बच्चे के लावारिस हालत में घूमने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने बच्चे को बरामद कर बच्चे से उसके परिवार के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता पाया। बच्चे को थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा लाया गया और आसपास के इलाके में उसके परिजनों की तलाश शुरू की गई। पता चला कि बच्चा मूलरूप से जिला महेंद्रगढ़ के गांव बिहाली का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क किया तो बच्चे पिता लोकराम ने बताया की आज सुबह उसका बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया था।

 

Advertisement

Advertisement