मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खेड़ा खेमावती में रोका बाल विवाह

बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम की सतर्कता से खेड़ा खेमावती गांव में बाल विवाह रुकवाया। बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है और...
Advertisement

बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय टीम की सतर्कता से खेड़ा खेमावती गांव में बाल विवाह रुकवाया।

बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ा खेमावती में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है और बारात सोनीपत जिले के गांव रामगढ से आने वाली है। इस पर कार्रवाई करते हुए रवि लोहान, हवलदार ओमप्रकाश के साथ टीम मौके पर पहुंचे। टीम द्वारा लड़की के परिवार वालों से लड़की के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो परिजनों ने पहले तो टाल मटोल करने की कोशिश की और लड़की की उम्र पूरी होने की बात कही, लेकिन जब उनको कार्यालय में बुलाया गया तो तीन घंटे के बाद जो सबूत दिखाए गए, जिसमें लड़की की उम्र 16 वर्ष पाई गई। इस पर परिजनों द्वारा बताया गया कि लड़की के माता-पिता अनपढ़ है और उन्हें किसी कानून की कोई जानकारी नही है। इसलिए वह गलती से ऐसा कर रहे थे। इस पर परिजनों को समझाया गया कि आपकी लड़की नाबालिग है, इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें।

Advertisement

Advertisement
Show comments