पानी के टैंक में डूबने से बच्चे की मौत
पलवल, 20 जनवरी(हप्र) गांव बामनीखेड़ा में ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मृतक बच्चे की नानी...
Advertisement
पलवल, 20 जनवरी(हप्र)
गांव बामनीखेड़ा में ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
Advertisement
मृतक बच्चे की नानी गीता उर्फ मूर्ता ने बताया कि उनकी बेटी नेहा की शादी गांव लिखी के राहुल से हुई थी। नेहा अपने ढाई वर्षीय बेटे हिमांशु के साथ काफी समय से अपनी मां के पास बामनीखेड़ा में रह रही थी। हिमांशु अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। वह खेलते-खेलते पड़ोसी के घर के बाहर बने पानी से भरे टैंक के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया। जब काफी देर तक बच्चा नहीं दिखा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। हिमांशु के साथ खेल रहे एक बच्चे ने जानकारी दी कि वह टैंक के पास खेल रहा था। इसके बाद परिजनों ने टैंक में तलाश की तो हिमांशु का शव मिला।
Advertisement