मुख्यमंत्री का गुरुग्राम दौरा आज, मेट्रो विस्तार परियोजना का करेंगे भूमि पूजन
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे। डीसी अजय कुमार ने मुख्यमंत्री के निर्धारित शेड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक...
Advertisement
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज गुरुग्राम दौरे पर रहेंगे। डीसी अजय कुमार ने मुख्यमंत्री के निर्धारित शेड्यूल की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक सेक्टर 43 स्थित पावरग्रिड के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। इस बैठक में जिले से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं को सुना जाएगा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह कार्यक्रम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) कार्यालय, सेक्टर-44 के सामने स्थित पार्किंग क्षेत्र में आयोजित होगा।
Advertisement
उन्होंने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, सोहना विधायक तेजपाल तंवर तथा पटौदी विधायक बिमला चौधरी भी उपस्थित रहेंगी। डीसी ने बताया कि भूमि पूजन के बाद गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे और मेट्रो विस्तार परियोजना से होने वाले लाभों की जानकारी देंगे।
Advertisement