मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने एमटीपी किट बेचने का गिरोह पकड़ा, 3 गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर गांव बड़खल की जमाई काॅलोनी में मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है। संयुक्त ऑपरेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद से डाॅ. रामनिवास,...
फरीदाबाद के स्वास्थ्य विभाग व मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट मिलने के बाद कार्यवाही करती हुई। -हप्र
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर गांव बड़खल की जमाई काॅलोनी में मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

संयुक्त ऑपरेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद से डाॅ. रामनिवास, एमओ डाॅ. सन्नी, एमओ डाॅ. ए के यादव नोडल अधिकारी एमटीपी, स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद संदीप डीसीओ फरीदाबाद की संयुक्त टीम तैयार की गई व प्रकाश लाल एक्सईएन पीडब्लयूडी विभाग को बतौर डयूटी मजिस्ट्रर नियुक्त कर एक फर्जी ग्राहक महिला व उसके पति को 1500 रुपये देकर दुकान पर एमटीपी किट (गर्भपात की दवा ) लेने के लिए भेजा गया।

Advertisement

दुकान संचालक दानिस ने वहां काम करने वाले बिलाल को एमटीपी किट देकर ग्राहक को मस्जिद नं. 3 एनआईटी फरीदाबाद के पास आने को कहा। बिलाल ने फर्जी ग्राहक को मस्जिद के पास एमटीपी दी। तभी ग्राहक के इशारे पर संयुक्त टीम ने बिलाल को काबू किया व टीम द्वारा दिए गए 1500 रुपये बरामद कर लिये।

पूछताछ पर बिलाल ने बताया कि उसे यह दवा सुफीयान मेडिकल स्टोर के मालिक दानिश ने दी है। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दानिश ने पूछताछ में बताया कि उसने ही बिलाल से 1000 रुपये लेकर किट बिलाल को दी थी। उसने यह भी बताया कि इरसाद निवासी बडख़ल जिसने अपने घर मे दवाइयां रखी हुई है उसने ही एमटीपी किट उपलब्ध कराई है।

इस पर एमओ डाॅ. सन्नी डनवाल की शिकायत पर आरोपी बिलाल, दानिस व इरसाद द्वारा बिना किसी डॉक्टर की अनुमति व पर्ची के गर्भपात करने के लिए एमटीपी किट बेचने के सम्बंध में थाना एसजीएम नगर फरीदाबाद में अभियोग अंकित कराया गया है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news