मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने की सॉस वर्कशॉप पर छापेमारी
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि औद्योगिक क्षेत्र गांव बाजरी की एक बेकरी में मिलावटी लाल व हरी चटनी (सॉस) का उत्पादन किया जाता है। जिसे स्थानीय बाजार में उपयोग के लिए बेचा जा रहा है।...
Advertisement
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि औद्योगिक क्षेत्र गांव बाजरी की एक बेकरी में मिलावटी लाल व हरी चटनी (सॉस) का उत्पादन किया जाता है। जिसे स्थानीय बाजार में उपयोग के लिए बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मासे मिथलेश बेकरी गांव बाजड़ी का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर 600 लीटर लाल चटनी (सॉस) व 60 लीटर हरी चटनी (सॉस) बनाई हुई रखी मिली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बेकरी संचालक से चटनी (सॉस) बनाने के तरीके की जानकारी प्राप्त करना चाही तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि चटनियों के सैंपल परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे जायेंगे। नतीजे के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
×