फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने पशु अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिलीं अनियमितताएं
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पास बने पशु अस्पताल में जो लोग अपने डॉग का इलाज कराने जाते हैं उन्हें अस्पताल से दवाई न देकर बाहर से दवाइयां लाने बारे कहा जाता है। इस संबंध में यदि चेकिंग की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती हैं। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते द्वारा संदीप गहलान के साथ डॉ. रणबीर सिंह की हाजिरी में पशु अस्पताल एनआईटी फरीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. विकास मालिक डॉग की देख रहे थे। टीम ने पाया कि लोगों को बाहर से दवाई लाने बारे सलाह दी जा रही थी। इस सम्बन्ध में डॉ. विकास मालिक ने बताया कि छोटे जानवरों के लिए विभाग द्वारा कोई दवा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान राजकीय पशु अस्पताल में सफाई व्यवस्था दयनीय पाई गई। अौषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान द्वारा उपलब्ध दवाओं का निरीक्षण किया गया। भौतिक निरीक्षण पर कई प्रकार की दवाएं स्टॉक में अधिक मात्रा में पाई गई।