मुख्यमंत्री 14 को करेंगे बागवानी मंडी का दौरा : विधायक कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 7 जुलाई (हप्र)विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि अंंतर्राष्ट्रीय बागवानी मंडी का काम तेजी से चल रहा है। 14 जुलाई को प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार मंडी का काम जल्द पूरा कर इसे शुरू करना चाहती है। मंडी में सभी सुविधाएं होंगी। किसानों को फल-सब्जी बेचने के लिए बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। साथ ही रोजगार के नये अवसर भी खुलेंगे।
विधायक कादियान ने बताया कि गन्नौर के विकास को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हाईवे किनारे बंद पड़ा बस स्टैंड कंडम घोषित हो चुका है। अब इसे गिराकर आधुनिक बिल्डिंग बनाई जाएगी। यहां कॉम्प्लेक्स भी बनेगा।
वहीं, देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी कार्यालय परिसर में विधायक ने जनता दरबार लगाकर 300 से ज्यादा शिकायतें सुनी। इनमें अधिकतर बिजली निगम से जुड़ी थीं। मौके पर एक्सईएन प्रदीप लोहरा, सिटी एसडीओ रवि खोखर और सब अर्बन एसडीओ अभिषेक को समाधान के निर्देश दिए गए।
हत्या की जांच के आदेश
करीब 4 साल पहले जीटी रोड किनारे खेत में लल्हेड़ी गांव के एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला था। सोमवार को मृतक की बहन ने विधायक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने कई युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। विधायक ने थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।
छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के लिए बस चलाने की मांग रखी
छात्राओं ने गन्नौर से खानपुर कलां स्थित महिला यूनिवर्सिटी तक रोडवेज बस चलाने की मांग की है। सुनीता, पायल, रितू, दिव्या, ज्योति ने बताया कि उनका कॉलेज समय सुबह साढ़े 7 से दोपहर 3 बजे तक है। समय पर बस न होने के कारण अकसर यूनिवर्सिटी पहुंचने में लेट हो जाती हैं।